आज खुद को,
कितना लाचार महसूस करता है,
कितना बेबस सा,
और बेसहारा सा लगता है,
सबकुछ,
बेमाना सा लगता है,
क्यूँ मुझे आज,
हर अपना बेगाना सा लगता है.
कुछ उलझा हुआ सा,
खुद ही खुद में रहता है,
नासमझ है ये,
हर वक्त खफा सा रहता है,
चाहता है बहना,
स्वछन्द दरिया की तरह,
न जाने फिर भी,
क्यूँ खुद में बंधा सा रहता है.
ग़मों की भीर में,
तन्हा खड़ा,
लड़खराता हुआ,
चोट सहता रहा,
ना जाने इस,
अँधेरे रास्ते पर,
किस मंजिल की तरफ,
यूँही चलता चला जा रहा है.
कुछ गुबार,
दबा रखें हैं इसने,
आंसुओं के सैलाब,
छुपा रखें हैं शायद,
शायद इसके लफ्ज,
कुछ कहना चाहते हैं,
पर क्यूँ,
हर वक्त ये
सहमा सहमा सा रहता है.
नहीं समझ पाया,
मैं खुद,
अपने दिल का,
मुस्कुराता हुआ सा ये चेहरा,
जाने क्या हुआ है इसको,
जाने क्यूँ ये ऐसा रहता है,
जाने कौन सा दर्द,
मुस्कराहट बनके इसके लबों पे
पड़ा सा रहता है.
कुंदन विद्यार्थी.
Monday, 19 August 2013
दर्द और मुस्कराहट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment